Bollywood actor Ranveer Singh often remains in the discussion due to his films and personal life. Now once again she is in news and the reason for this is her new photoshoot. Actually the actor has recently got a photoshoot done. These pictures of him are covered on social media. Ranveer has got this photoshoot done for Paper Magazine. In these photos, Ranveer is seen posing on a Turkish rug. Some users believe that Ranveer's shoot is a tribute to late Hollywood actor Burt Reynolds.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अक्सर अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ के चलते चर्चा में बने रहते हैं। अब एक बार फिर से वो खबरों में हैं और इसकी वजह है उनकी नया फोटोशूट। दरअसल एक्टर ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। रणवीर ने ये फोटोशूट पेपर मैगजीन (Paper Magazine) के लिए करवाया है। इन फोटोज में रणवीर टर्किश रग पर लेटकर पोज देते हुए नजर आ रहा है। कुछ यूजर्स का मानना है कि रणवीर का ये शूट हॉलीवुड के दिवंगत एक्टर बर्ट रेनॉल्ड्स को श्रद्धांजलि है।
#ranveersingh